मुजफ्फरपुर: वरिष्ठ नेता व सकरा के पूर्व विधायक विलट पासवान ने जदयू छोड़ कांग्रेस में शामिल होने का फैसला लिया है. उन्होंने मंगलवार को संवाददाता सम्मेलन कर इसकी घोषणा की. मौके पर मुजफ्फरपुर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह व इकबाल समी भी मौजूद् थे. श्री पासवान ने कहा, उन्होंने हमेशा कार्यकर्ताओं के साथ राजनीति की है.
कार्यकर्ता जो भी फैसला लेते हैं, वे उसके साथ हो लेते हैं. वर्तमान में वे सभी कांग्रेस के साथ हैं. कांग्रेस को अपना पुराना घर बताते हुए उन्होंने कहा, पार्टी से उनका पुराना रिश्ता रहा है.
1990 व 1995 में वे इसी पार्टी में रहते विधायक भी बने. बाद में कुछ गफलत के कारण उन्हें पार्टी छोड़नी पड़ी. श्री पासवान ने आगामी लोकसभा चुनाव में बिहार में कांग्रेस-राजद गंठबंधन की भारी जीत की उम्मीद जतायी. उन्होंने कहा, वे प्रदेश के शीर्ष नेताओं की मौजूदगी में जल्द ही पार्टी की सदस्यता भी ग्रहण करेंगे.