11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं, विद्युत कर्मियों में आक्रोश

देवघर: पावर सब स्टेशन बैजनाथपुर में आधे दर्जन युवकों द्वारा विद्युत कर्मियों के साथ मारपीट व छिनतई की घटना के तीन दिन बाद भी आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं हुई है. शनिवार को हुई इस घटना के बाद रविवार को पीड़ित विद्युत कर्मी ने प्राथमिकी दर्ज कराया था. पुलिस के ढुलमुल रवैये तथा आरोपितों की गिरफ्तारी […]

देवघर: पावर सब स्टेशन बैजनाथपुर में आधे दर्जन युवकों द्वारा विद्युत कर्मियों के साथ मारपीट व छिनतई की घटना के तीन दिन बाद भी आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं हुई है. शनिवार को हुई इस घटना के बाद रविवार को पीड़ित विद्युत कर्मी ने प्राथमिकी दर्ज कराया था. पुलिस के ढुलमुल रवैये तथा आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं होने विद्युत कर्मियों में काफी उबाल है. हालांकि घटना के बाद विभागीय पदाधिकारी ने कार्रवाई नहीं होने पर जोरदार आंदोलन चलाने की बात कही थी. लेकिन, विभाग भी घटना के बाद पीड़ित को न्याय दिलाने के प्रति गंभीर नहीं दिख रहे हैं.

तीन नामजद व चार अज्ञात पर हुई है प्राथमिकी
मारपीट व छिनतई की घटना के बाद पावर सब स्टेशन के सहायक हंकु पंडित ने बैजनाथपुर के विजय केसरी, नंदन यादव, मोनू कुमार व चार अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराया था. पीड़ित विद्युत कामगारों को न्याय मिलने की आस जगी थी. लेकिन, नतीजा अब भी सिफर है.

घटना में हंकु व विष्णु देव हुए थे घायल
मारपीट की घटना में हंकु पंडित की आंख के पास गंभीर चोट व विष्णु देव का दांत टूट गया था. पीड़ित ने इसका उल्लेख प्राथमिकी में किया है. प्राथमिकी के अनुसार सभी आरोपित शनिवार की देर रात पावर सब स्टेशन बैजनाथपुर पहुंचे. पावर सब स्टेशन परिसर में जबरन मोटरसाइकिल लगाने का दबाव बनाने लगे. विरोध करने पर वे सभी पावर सब स्टेशन का गेट व दीवार फांद कर कैंपस में प्रवेश कर गये. कैंपस में उपस्थित प्रिय रंजन व सहायक विष्णु देव यादव के साथ गाली-गलौज व मारपीट करने लगे. आरोपितों ने ग्रिड में लगे यूपीएस मशीन को तोड़ने के साथ बटन पट चालक के गले से सोने की चैन छीन ली. इसके बाद कार्यालय सहित विद्युत कर्मी विष्णु देव यादव का मोबाइल व नकद छीन लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें