16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मताधिकार के बारे में बताया

प्रभात खबर का मतदाता जागरूकता वाहन हजारीबाग पहुंचा वोट करें देश गढ़े का नारा दिया गया पदमा/चौपारण : प्रभात खबर का मतदाता जागरूकता वाहन मंगलवार को पदमा, बरही और चौपारण प्रखंड का भ्रमण किया. पदमा चौक स्थित पुराना बैंक मोड़ के पास जागरूकता अभियान चलाया गया. वोट आपका अपना अधिकार है. वोट करें, देश गढ़े […]

प्रभात खबर का मतदाता जागरूकता वाहन हजारीबाग पहुंचा

वोट करें देश गढ़े का नारा दिया गया

पदमा/चौपारण : प्रभात खबर का मतदाता जागरूकता वाहन मंगलवार को पदमा, बरही और चौपारण प्रखंड का भ्रमण किया. पदमा चौक स्थित पुराना बैंक मोड़ के पास जागरूकता अभियान चलाया गया. वोट आपका अपना अधिकार है. वोट करें, देश गढ़े का नारा दिया गया. स्थानीय मतदाताओं ने इस अभियान की सराहना की. मौके पर मतदाता अविनाश सिंह, विक्रांत कुमार, टिंकू जायसवाल, श्रवण श्रीवास्तव, बबलू कुमार राणा आदि उपस्थित थे.

इसके बाद मतदाता जागरूकता वाहन बरही पहुंचा व वहां के मतदाताओं को भी जागरूक किया. चौपारण में अलग-अलग स्थानों पर जागरूकता शिविर में काफी संख्या में मतदाताओं ने भाग लिया. शिविर में शामिल मतदाताओं को मताधिकार के बारे में बताया गया. मौके पर समाज सेवी अर्जु न रविदास, गुलाब रजक, तोखन साव, महेंद्र साव, सुनील कुमार, नवाब खान आदि शामिल थे.

इटखोरी. प्रभात खबर का मतदाता जागरूकता वाहन मंगलवार को इटखोरी पहुंचा़ लोगों के बीच मतदाता जागरूकता अभियान चलाया़ वोट करे देश गढ़ें. स्लोगन के साथ वोट के महत्व को बताया गया़ मतदाताओं को मतदान के महत्व को बताया गया. इस मौक पर उपस्थित मतदाताओं ने प्रभात खबर के इस प्रयास की प्रशंसा की़ काफी संख्या में मतदाता उपस्थित थ़े.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें