10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अलग-अलग सड़क हादसे में नौ घायल

फारबिसगंजः फारबिसगंज व बथनाहा थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग स्थानों पर मंगलवार को हुई सड़क दुर्घटना में नौ लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों में नवजात सहित महिलाएं भी शामिल हैं. घायल छह वर्षीय विकास कुमार पिता सतीश साह, पूनम देवी पति सतीश साह परमानंद पुर, रंजना देवी पति संजय शाह, संजय साह […]

फारबिसगंजः फारबिसगंज व बथनाहा थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग स्थानों पर मंगलवार को हुई सड़क दुर्घटना में नौ लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों में नवजात सहित महिलाएं भी शामिल हैं. घायल छह वर्षीय विकास कुमार पिता सतीश साह, पूनम देवी पति सतीश साह परमानंद पुर, रंजना देवी पति संजय शाह, संजय साह पिता बेचन साह, कल्याणी देवी पति रघुनंदन साह नरपतगंज का इलाज अनुमंडलीय अस्पताल में किया जा रहा है.

घायलों ने बताया कि वे लोग ऑटो से बथनाहा की ओर जा रहे थे. इस दौरान ऑटो चालक लापरवाही के साथ ऑटो चला रहा था. फारबिसगंज जोगबनी मुख्य मार्ग एनएच 57 पर एमपीएस के समीप ऑटो एक पेड़ से टकरा गयी. घटना की सूचना मिलते ही बथनाहा थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने घटनास्थल पर पहुंच कर ऑटो को जब्त करते हुए चालक को हिरासत में ले लिया. थानाध्यक्ष ने अस्पताल पहुंच कर पीड़ितों का बयान भी लिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि ऑटो चालक महेंद्र शर्मा अमौना निवासी है. उससे गहन पूछताछ की जा रही है.

वहीं दूसरी घटना फारबिसगंज-अररिया मुख्य मार्ग एनएच 57 के आइटीआइ के समीप हुई. यहां भी सिमराहा के ओर से आ रही ऑटो ने पहले से खड़ी ऑटो में टक्कर मार दी. इससे ऑटो पर सवार लालटू शेख पिता नेशु शेख पाकुड़ झारखंड, मुन्नी देवी पति नरेश धरकार व उसका चार माह का पुत्र कुणाल कुमार सिरसिया पोठिया, मो मौशिक पिता हाजी यासीन पछियारी ङिारवा निवासी घायल हो गये. चिकित्सकों ने नवजात को बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर कर दिया.

सूचना मिलते ही स्थानीय थाना के अनि प्रभाकर कुमार ने अनुमंडल अस्पताल पहुंच कर घायलों का बयान दर्ज किया. उन्होंने बताया कि ऑटो व चालक को थाना लाया गया है. आगे कानून सम्मत कार्रवाई की जायेगी. घटना के बाद अस्पताल में अफरा-तफरी का माहौल देखा गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें