नयी दिल्ली: आम आदमी पार्टी ने आज भाजपा के दिल्ली चुनाव प्रभारी वी के मल्होत्रा के उस बयान की निंदा की है जिसमें उन्होंने अरविंद केजरीवाल पर हुए हमले को उनका ‘‘प्रचार पाने का तरीका’’ बताया था. उन्होंने आरोप लगाया कि पार्टी सार्वजनिक जीवन की सभी मर्यादाओं को भूल गई है.
आप ने एक बयान में कहा, ‘‘मल्होत्र पहले भी अपने भडकाउ बयानों के कारण चुनाव आयोग के निशाने पर रह चुके हैं और अब एक बार फिर उन्होंने बहुत ही गैरजिम्मेदाराना बयान दिया है जो यह साफ दिखाता है कि भाजपा सार्वजनिक जीवन की सभी मर्यादाओं को भूल चुकी है.’’ बयान के मुताबिक, मल्होत्र का केजरीवाल के उपर हुए हमले को प्रचार का एक तरीका बताना यह साबित करता है कि भाजपा आप की आलोचना करने के लिए किसी भी स्तर तक जा सकती है.