मुजफ्फरनगर: मुजफ्फरनगर के दंगों से जुडे सामूहिक बलात्कार के मामले में शामिल एक आरोपी की न्यायिक हिरासत को एक स्थानीय अदालत ने 21 अप्रैल तक बढा दिया है.
मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट नरेंद्र कुमार ने कल आरोपी रोकी की न्यायिक हिरासत 21 अप्रैल तक बढा दी। उसे दंगों के दौरान सामूहिक बलात्कार के एक मामले समेत छह मामलों में 25 मार्च को गिरफ्तार किया गया था.रोकी समेत 22 लोगों को हिंसा के दौरान सामूहिक दुष्कर्म की पांच घटनाओं में कथित रुप से शामिल रहने के मामले में गैर-जमानती वारंट जारी किये गये थे. विशेष जांच दल के सूत्रों ने बताया कि आरोपी पर जिले के फुगना गांव में हत्या, सामूहिक दुष्कर्म, लूटपाट और दंगा फैलाने के लिए पांच मामले दर्ज किये गये हैं.