भागलपुर: जगदीशपुर प्रखंड के कमालपुर गांव के 322 घरों के अभिभावकों ने अपने बच्चे को पोलियो की दवा पिलाने से इनकार कर दिया. ग्रामीणों का कहना है कि जब तक गांव में सड़क निर्माण पूरा नहीं होगा, हमलोग बच्चों को दवा नहीं पिलाने देंगे.
सोमवार को जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ मनोज कुमार चौधरी, अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रामचंद्र प्रसाद व अन्य अधिकारियों ने गांव जा कर वहां के लोगों से बात की, पर इसका हल नहीं निकल पाया. डॉ चौधरी ने बताया कि हमलोगों ने पंचायत के मुखिया सहित अन्य प्रतिष्ठित लोगों से भी बात की.
उन्हें काफी हद तक समझाने की कोशिश की, पर वे लोग मानने को तैयार ही नहीं हैं. उन्होंने बताया कि गांव में आपसी विवाद है इसी वजह से सड़क निर्माण पूरा नहीं हो पाया है. मंगलवार को दोबारा सफाली युवा क्लब के अध्यक्ष डॉ फारुक अली व अन्य अधिकारियों को गांव के लोगों को समझाने के लिए भेजा जायेगा. गांव में करीब एक हजार ऐसे बच्चे हैं जिन्हें पोलियो की खुराक पिलायी जानी है.