कोलकाता: तीन साल की पोती के साथ दुष्कर्म करने के मामले में बादुड़िया थाने की पुलिस ने पीड़िता के दादा को गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम प्रभात चौधरी (54) है.
यह घटना सोमवार सुबह बादुड़िया के चतरा बनिकपाड़ा इलाके की है. आरोप है कि दादा ने तीन साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म किया. पोती को हाबरा अस्पताल में भरती कराया गया है.
बच्ची की मां दीपीका चौधरी ने अपने ससुर के विरुद्ध बादुड़िया थाने में शिकायत दर्ज करायी, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. उधर, घटना से इलाके के लोग सकते में हैं. पीड़िता का भी मेडिकल जांच कराया जा रहा है.