सिलीगुड़ी: टी 20 विश्वकप के फाइनल के दौरान सट्टेबाजी मामले में गिरफ्तार तीन आरोपियों को अदालत से जमानत नहीं मिली है. सिलीगुड़ी पुलिस के खुफिया विभाग ने तीनों को आज सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया, जहां से न्यायाधीश ने सभी की जमानत अरजी खारिज कर दी.
मालूम हो कि कल रात खुफिया विभाग ने गुप्त सूचना के आधार पर नक्सलबाड़ी पुलिस के सहयोग से तीन आरोपियों को नक्सलबाड़ी बाजार स्थित एक हार्डवेयर की दुकान से रंगे हाथ गिरफ्तार किया था. उस समय भारत व श्रीलंका का फाइनल मैच चल रहा था.
उनके पास से पुलिस को कंप्यूटर, टीवी, मोबाइल समेत सट्टेबाजी के इस्तेमाल में आनेवाले अन्य सामान भी बरामद किया. गिरफ्तार लोगों में हार्डवेयर दुकान के मालिक सुधीर मंडल, शिक्षक हिमांशु राय व मो जलाउद्दीन शामिल हैं. पुलिस का कहना है कि ये लोग काफी दिनों से क्रिकेट में सट्टेबाजी का धंधा कर रहे थे. उनके गिरोह में और कौन-कौन शामिल हैं, पुलिस इसकी तहकीकात कर रही है.