सरायकेला : स्थानीय एनआर उवि जिला स्तर पर सोमवार को चुनाव कार्य के लिए बनाये गये सेक्टर मजिस्ट्रेट को प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण में पहले पाली में ईचागढ़ विधानसभा द्वितीय सत्र में सरायकेला विस व खरसावां विस के सेक्टर मजिस्ट्रेट को दिया गया. प्रशिक्षण में सेक्टर मजिस्ट्रेट को चुनाव कार्य संपन्न कराने से लेकर, बूथों की मॉनिटरिंग करने, प्रपत्र भरने सहित अन्य जानकारी दी गयी.
प्रशिक्षण में प्रशिक्षक तरुण कुमार सिंह ने बताया कि चुनाव शुरू होने से पहले इवीएम मशीन को चालू करने व संपन्न होने के बाद राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में कैसे उससे सील किया जाये, इसकी भी जानकारी दी गयी. साथ ही रूट चार्ट तैयार करने के बारे में बताया गया. लोकसभा चुनाव में जिला के 803 बूथ के लिए 270 सेक्टर मजिस्ट्रेट बनाया गया है