19.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विकास के नाम पर जनप्रतिनिधियों ने छला

भागलपुर : माउंट असीसि स्कूल के पूर्ववर्ती छात्रों की संस्था मोंटेजियंस की ओर से माउंट असीसि जूनियर सेक्शन में रविवार को ‘विकसित भागलपुर : मेरा अधिकार, मेरी उम्मीदें’ विषय पर अंतर विद्यालय भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गयी. इसमें कुणाल कश्यप (माउंट असीसि स्कूल), नम्र (होली फैमिली स्कूल), तृप्ति कुमारी (डिवाइन हैप्पी स्कूल), शौर्य प्रभा( माउंट […]

भागलपुर : माउंट असीसि स्कूल के पूर्ववर्ती छात्रों की संस्था मोंटेजियंस की ओर से माउंट असीसि जूनियर सेक्शन में रविवार को ‘विकसित भागलपुर : मेरा अधिकार, मेरी उम्मीदें’ विषय पर अंतर विद्यालय भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गयी. इसमें कुणाल कश्यप (माउंट असीसि स्कूल), नम्र (होली फैमिली स्कूल), तृप्ति कुमारी (डिवाइन हैप्पी स्कूल), शौर्य प्रभा( माउंट असीसि स्कूल) व अंकिता आनंद (होली फैमिली स्कूल) ने बाजी मारी.

इस मौके पर मुख्य अतिथि डीएसडब्ल्यू डॉ गुरुदेव पोद्दार ने कहा कि इस तरह के आयोजन से छात्रों का मनोबल ऊंचा होता है. शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए यह मददगार साबित होगा. उन्होंने कहा कि भागलपुर का विकास हो. लोगों को बुनियादी सुविधा मिले. लेकिन विकास से जुड़ी बातें धरातल में नजर नहीं आ रही है.

जनप्रतिनिधियों ने वोट लेने के नाम पर भागलपुर की जनता को छला है. श्री पोद्दार ने मोंटेजियंस के द्वारा समाज के लिए किये जा रहे कार्यो की भी सराहना की. डॉ आरडी शर्मा ने छात्रों से कहा कि गलतियों से घबरायें नहीं. उन्होंने कहा कि भागलपुर का गौरवशाली इतिहास रहा है. लेकिन विकास की तुलना में भागलपुर पिछड़ा हुआ है. पानी, बिजली व सड़क जैसी बुनियादी सुविधा के लिए लोग आज भी जूझ रहे है. उन्होंने लोगों से आह्वान किया जनप्रतिनिधियों से विकास की उम्मीद नहीं रखे. खुद का विकास करें. इससे समाज व देश आगे बढ़ेगा. प्रो मिथिलेश कुमार सिन्हा ने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की. जेएस एजुकेशन के निदेशक राजीवकांत मिश्र ने कहा कि परिवार में कई फैसलों पर बच्चों की सहभागिता बढ़ी है. पहले की तुलना में आज बच्चे सजग और जानकार हैं.

लेकिन उसे और बढ़ाने की जरूरत है. इसे पहले कार्यक्रम में आये अतिथियों का स्वागत संस्था के अध्यक्ष आलोक अग्रवाल ने और धन्यवाद ज्ञापन अभिषेक आनंद ने किया. प्रतियोगिता का संचालन अश्विनी झुनझुनवाला ने किया. इस अवसर पर माउंट असीसि के प्राचार्य फादर जोस थेक्कल, उप प्राचार्य फादर कुरियन, इस्टर्न बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष मुकुटधारी अग्रवाल, चैंबर ऑफ कामर्स के अध्यक्ष शैलेंद्र सर्राफ, राम कुमार मिश्र, विनोद कुमार जैन, अजीत कोटरीवाल, राजीव कुमार, उमंग भुवानिया, प्रकाश डोकानिया, संजू गुप्ता, संतोष साह आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें