मोतिहारी: बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के मलाही थाना क्षेत्र में आज गंडक नदी में एक नौका के असंतुलित होकर पलट जाने से उस पर सवार दो किशोरियों की मौत हो गयी.मलाही थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि मृतकों में राधामोहन साह की पुत्री सविता कुमारी (10) और जोगी सहनी की पुत्री रानी कुमारी (13) शामिल हैं. दोनों मलाही बाजार क्षेत्र की निवासी थीं.
उन्होंने बताया कि गंडक दियारा में आज सुबह पांच किशोरियां घास काटने गयी थी और उनके लौटने के दौरान नौका गंडक नदी में अचानक असंतुलित होकर पलट गयी, जिस पर वे सवार थी.इस हादसे के बाद नौका पर सवार तीन किशोरियां तैरकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंच गयीं जबकि इस नौका डूब में डूबी दो अन्य किशोरियों का शव ग्रामीणों के सहयोग से पुलिस ने नदी से निकाल लिया है तथा शवों को पोस्टमार्टम के लिये जिला मुख्यालय मोतिहारी स्थित सदर अस्पताल भेजा जा रहा है.