श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के कुपवाडा जिले में एक महिला से बलात्कार के आरोप में थलसेना के एक जवान को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने बताया कि टेरीटोरियल आर्मी की 60वीं बटालियन के जवान शौकत अहमद मलिक को कल पुलिस ने उस वक्त गिरफ्तार किया जब वह जिले के जिरहमा इलाके में महिला के मकान से भागने की कोशिश कर रहा था.
पास ही के त्रेहगाम इलाके का निवासी मलिक कल शाम महिला के घर में घुस गया था और उसने उसका मुंह दबाकर कथित तौर पर उससे बलात्कार किया. अपराध को अंजाम देने के बाद जब मलिक घर से जा रहा था कि तभी महिला ने शोर मचाना शुरु किया जिसके बाद उसे स्थानीय लोगों ने पकडकर पुलिस के हवाले कर दिया. महिला को मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है. पुलिस ने मलिक के खिलाफ रणवीर दंड संहिता (आरपीसी) की धारा 376 के तहत बलात्कार का मामला दर्ज कर लिया है. गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर में भारतीय दंड संहिता :आईपीसी: की बजाय रणवीर दंड संहिता लागू है.