अजीत मिश्र
घोषणा के बावजूद हटिया ग्रिड से नहीं जुड़ सका रेड़मा फीडर
मेदिनीनगर : पलामू हटिया ग्रिड से जुड़ गया है. लेकिन अभी भी पूर्ण रूप से नहीं. 21 नवंबर को राज्य के ऊर्जा मंत्री राजेंद्र सिंह ने पलामू के हटिया ग्रिड से जुड़ने की योजना का उदघाटन किया था. उस दिन यह घोषणा की गयी थी कि पलामू को क्वालिटी बिजली मिलेगी, जो भी काम बाकी रह गये हैं, उसे जल्द पूरा किया जायेगा. लेकिन वास्तविकता इससे अलग है. अभी भी हटिया ग्रिड से रेड़मा फीडर नहीं जुड़ पाया है.
इसके कारण अभी भी रेड़मा फीडर से जुड़े लोग बिजली के लिए सोननगर व रिहंद के ही आसरे हैं. जबकि योजना के उदघाटन हुए तीन माह पूरे होने को है. लेकिन अभी भी इसमें विलंब नजर आ रहा है. बिजली विभाग के सूत्रों की माने तो अभी तक रेड़मा फीडर को हटिया ग्रिड से जोड़ने के लिए काम तक शुरू नहीं हुआ है.