सोच्चि : भारतीय ध्वज विशेष समारोह में शीतकालीन ओलंपिक खेलों में फहराया गया. भारतीय ओलंपिक संघ पर लगे 14 महीने के निलंबन को हटाये जाने के पांच दिन बाद ध्वजारोहण समारोह का आयोजन किया गया.
यह समारोह 45 मिनट तक चला और इसे माउनटेन विलेज के इंटरनेशनल प्लाजा में आयोजित किया गया. इसमें प्रतियोगिता में भाग लेने वाले तीनों भारतीय खिलाडि़यों, भारतीय ओलंपिक संघ के अध्यक्ष एन रामचंद्रन और अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के अधिकारियों ने भाग लिया.
लूसर शिवा केशवन, अल्पाइन स्कायर हिमांशु ठाकुर और क्रास कंटरी स्कायर नदीम इकबाल तथा उनके तीनों कोच इस अवसर उपस्थित थे. समारोह स्थानीय समयानुसार 12 बजे : भारतीय समयानुसार दोपहर बाद एक बजकर 30 मिनट पर : आयोजित किया गया.
भारतीय शीतकालीन खेल महासंघ के महासचिव रोशनलाल ठाकुर ने कहा, समारोह में आईओसी के दस अधिकारी, आईओए अध्यक्ष, हमारे तीन खिलाडि़यों और उनके कोच और अन्य देशों के कुछ लोगों ने भाग लिया. हमने इसके लिये अपनी नई पोशाक की व्यवस्था की थी जिसमें भारत लिखा हुआ था. उन्होंने कहा, जब खेल शुरु हुए थे तो हमें तिरंगा लहराने या ऐसी कोई पोशाक पहनने की अनुमति नहीं दी गयी थी जिस पर भारत लिखा हो क्योंकि आईओए तब तक अंतरराष्ट्रीय संस्था से निलंबित था लेकिन निलंबन हटाये जाने के बाद हम राष्ट्रीय ध्वज लहरा सकते हैं और उन पोशाक को पहन सकते हैं जिन पर भारत लिखा हो.