19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

..और सनडे बन गया रेनीडे

कोलकाता : शनिवार रात से महानगर समेत पूरे दक्षिण बंगाल में शुरू हुई बारिश की रिमझिम रविवार को भी जारी रही. रविवार सारा दिन बारिश होती रही. कभी बूंदाबांदी तो कभी तेज. अलीपुर मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार रात भर 17 मिलीमीटर बारिश हुई. इस अप्रत्याशित वर्षा के कारण महानगर के तापमान में […]

कोलकाता : शनिवार रात से महानगर समेत पूरे दक्षिण बंगाल में शुरू हुई बारिश की रिमझिम रविवार को भी जारी रही. रविवार सारा दिन बारिश होती रही. कभी बूंदाबांदी तो कभी तेज. अलीपुर मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार रात भर 17 मिलीमीटर बारिश हुई.

इस अप्रत्याशित वर्षा के कारण महानगर के तापमान में भी गिरावट आयी. रविवार को न्यूनतम तापमान 17 डिग्री रिकॉर्ड किया गया, जो स्वाभाविक से एक डिग्री कम था. तापमान में गिरावट के कारण लोगों को काफी राहत हुई.

मौसम विभाग के अनुसार सोमवार से मौसम का मिजाज बदलेगा और बारिश होने की संभावना नहीं है. पर महानगर के तापमान में और भी गिरावट आ सकती है. रात भर और फिर दिन भर बारिश होने के कारण जहां लोगों को गरमी से छुटकारा मिला, वहीं लगातार व अप्रत्याशित वर्षा ने जनजीवन को प्रभावित किया.

लगातार हो रही बारिश के कारण शहर की हालत ऐसी लग रही थी कि जैसे हड़ताल हो गयी हो. सड़क से वाहन लगभग गायब थे. लोग भी बड़ी कम संख्या में बाहर निकले. रविवार का दिन होने के कारण लोगों ने बारिश में बाहर निकलने के बजाय घर पर ही रहना पसंद किया.

आम रविवार की तुलना में महानगर की काफी दुकानें बंद रहीं. रिमझिम बारिश के कारण सड़कों व गलियों में काफी कीचड़ भी जमा हो गया था. काम के लिए कुछ लोग सड़कों पर निकले भी तो जल्दी से घर लौट गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें