19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हैंडलूम नहीं लगानेवालों पर होगा केस

भागलपुर: मुख्यमंत्री समेकित हस्तकरघा विकास योजना के तहत हैंडलूम लगाने के लिए बुनकरों को राशि दी जाती है. इसके तहत भागलपुर जिला में 1350 व बांका जिला में 820 बुनकरों को प्रथम किस्त की राशि दी गयी है, लेकिन इनमें कई लाभुकों ने हैंडलूम नहीं लगाया है. प्रमंडलीय आयुक्त मिन्हाज आलम ने ऐसे सभी लाभुकों […]

भागलपुर: मुख्यमंत्री समेकित हस्तकरघा विकास योजना के तहत हैंडलूम लगाने के लिए बुनकरों को राशि दी जाती है. इसके तहत भागलपुर जिला में 1350 व बांका जिला में 820 बुनकरों को प्रथम किस्त की राशि दी गयी है, लेकिन इनमें कई लाभुकों ने हैंडलूम नहीं लगाया है. प्रमंडलीय आयुक्त मिन्हाज आलम ने ऐसे सभी लाभुकों को चिह्न्ति कर नोटिस निर्गत करते हुए उनके विरुद्ध सर्टिफिकेट केस (नीलाम पत्र वाद) दायर करने का निर्देश दिया. वह शनिवार को बुनकरों से संबंधित योजनाओं की समीक्षा कर रहे थे.

बैठक में आयुक्त श्री आलम ने बुनकर क्रेडिट कार्ड के लिए प्राप्त आवेदनों के निष्पादन में बैंक की उदासीनता पर असंतोष व्यक्त करते हुए कहा कि लंबित आवेदनों के निष्पादन के लिए बैंकर्स के साथ मार्च के प्रथम सप्ताह में अलग से बैठक की जायेगी. जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक रामचंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि बुनकर ऋण माफी योजना के तहत शेष बचे लाभुकों के दावा निष्पादन के लिए राशि की मांग की गयी है.

मिलगेट प्राइस स्कीम के तहत 10 प्रतिशत अनुदान पर सूत आपूर्ति योजना के तहत भागलपुर जिला में लगभग 2500 बनुकरों को यार्न पासबुक दिया गया है. आयुक्त श्री आलम ने सभी पासबुक धारक का सत्यापन कर वास्तविक रूप से लाभ उठाने वाले बुनकरों को चिह्न्ति करने का निर्देश देते हुए मुख्यमंत्री समेकित हथकरघा कलस्टर विकास योजना के तहत पुरैनी हैंडलूम कलस्टर को पूर्णत: कार्यरत बनाने के लिए कार्रवाई करने को कहा. बैठक में बताया गया कि भागलपुर में चंपानगर, हुसैनाबाद, खरीक व पीरपैंती कलस्टर एवं बांका में कटोरिया, डुमरामा व धोरैया कलस्टर के लिए स्थल चयन कर प्रस्ताव भेजा गया है.

आयुक्त ने इस योजना के तहत भागलपुर में नाथनगर कलस्टर के लिए भूमि चिह्न्ति करने के लिए कार्रवाई करने का निर्देश दिया. इस योजना के तहत द्वितीय चरण के लिए भागलपुर व बांका जिला से क्रमश: 13 एवं 11 नये कलस्टर का चयन किया गया है. भागलपुर के चयनित कलस्टर में मिरनचक, शेखपुरा, मिरजाफरी, मिल्की, पक्कपुल, लोदीपुर, शाहजंगी, दिलगौरी, दरियापुर, खप्तरा, इब्राहिमपुर, राधानगर व मोहवीं शामिल हैं. बुनकर हेल्थ कार्ड योजना की समीक्षा के क्रम में बताया गया कि जिला में 14189 कार्ड बनाये गये हैं, जिनकी वैधता 31 मार्च तक है. आयुक्त श्री आलम ने इसके कार्यान्वयन एजेंसी आइसीआइसीआइ लोबार्ड द्वारा संबद्ध किये गये क्लिनिक की जांच कर चिकित्सकों की उपस्थिति एवं दवा वितरण की स्थिति पता करने का निर्देश दिया. बैठक में जिलाधिकारी बांका, विद्युत आपूर्ति क्षेत्र भागलपुर के उपमहाप्रबंधक, भागलपुर व बांका के एलडीएम सहित अन्य पदाधिकारी आदि उपस्थित थे.

शिशु मंदिर सतघरा में मातृ दिवस आयोजित
भागलपुर संत चेतन हरि सरस्वती शिशु मंदिर प्रांगण में मातृ दिवस का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डिप्टी मेयर प्रीति शेखर ने बच्चों के विकास में माता की भूमिका बतायी. मुख्य वक्ता प्रकाश चंद जायसवाल ने कहा कि बच्चों के शैक्षणिक व व्यावहारिक विकास में मां का अहम योगदान होता है. अधिवक्ता साधना झा ने नारी सशक्तीकरण पर प्रकाश डाला. इस अवसर पर विद्यालय के भैया-बहनों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया. कार्यक्रम में प्राचार्य रवीन्द्र झा ने अतिथि परिचय कराया. मंच संचालन आशुतोष ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन धीरज कुमार झा ने किया. कार्यक्रम में गुनेश्वर सिंह, बिन्दु कुमार, किरण कुमारी, मौसम झा, दीप्ति, सुप्रिया, सुबोध, मौसी जी आदि ने योगदान दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें