11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शांतिपूर्ण माहौल में इंटर की परीक्षा

कटिहार : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति उच्च माध्यमिक द्वारा संचालित इंटर 2014 की परीक्षा कटिहार में शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त माहौल में प्रारंभ हुई. अंगीभूत महाविद्यालय के शिक्षकेतर कर्मियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल के बावजूद परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संचालित हुई. केबीझा कॉलेज केंद्र पर हड़ताली कर्मियों ने मेन गेट पर ताला जड़ दिया था, जिसके […]

कटिहार : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति उच्च माध्यमिक द्वारा संचालित इंटर 2014 की परीक्षा कटिहार में शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त माहौल में प्रारंभ हुई. अंगीभूत महाविद्यालय के शिक्षकेतर कर्मियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल के बावजूद परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संचालित हुई.

केबीझा कॉलेज केंद्र पर हड़ताली कर्मियों ने मेन गेट पर ताला जड़ दिया था, जिसके कारण महाविद्यालय प्रशासन ने बगल के गेट से परीक्षार्थियों को प्रवेश करवाया. बाद में प्रधानाचार्य के आग्रह पर मेन गेट को खोला गया. कटिहार अनुमंडल में 19, बारसोई और मनिहारी अनुमंडल में 3-3 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं.

छात्र-छात्राओं के लिए अलग-अलग केंद्र की व्यवस्था की गयी है. सभी केंद्रों पर वीडियोग्राफी की गयी. सभी केंद्रों पर स्थायी दंडाधिकारी व पुलिस बल के साथ-साथ उड़नदस्ता सह गश्ती दल दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी की भी व्यवस्था जिला प्रशासन द्वारा की गयी थी. अनुमंडल पदाधिकारी डॉ बिनोद कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी आशीष रंजन ने परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण कर शांतिपूर्ण संचालन पर संतोष व्यक्त किया. उड़नदस्ता सह गश्ती दल दंडाधिकारी के रूप में जिला कल्याण पदाधिकारी गरभू मंडल, जिला उद्यान पदाधिकारी राकेश कुमार, जिला मत्स्य पदाधिकारी उमेश कुमार रंजन, परियोजना निदेशक आत्मा दिनेश कुमार सिंह, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी अजीत कुमार मंडल, जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता, बारसोई में कार्यपालक दंडाधिकारी कमला कुमारी और मनिहारी में प्रखंड विकास पदाधिकारी सैयदा नुजहत मंसूरी को भारित किया गया है.

सूर तुलसी इंटर कॉलेज के केंद्राधीक्षक डॉ घनश्याम नारायण यादव ने बताया कि प्रो मीना महतो को सहायक केंद्राधीक्षक बनाया गया है तथा इस केंद्र पर मुखलाल राम सहायक अभियंता दंडाधिकारी हैं. डीएस कॉलेज के केंद्राधीक्षक डॉ पवन कुमार झा ने बताया कि प्रखंड कल्याण पदाधिकारी अशोक कुमार मंडल दंडाधिकारी तथा आरबी सिंह पुलिस पदाधिकारी प्रतिनियुक्त किए गये हैं.

केबीझा कॉलेज केंद्र पर मत्स्य प्रसार पर्यवेक्षक नवल किशोर दत्त, एएएम चिल्ड्रेंस एकेडमी केंद्र पर अनुमंडल कृषि पदाधिकारी इंद्रदेव मंडल, एमजेएम महिला कॉलेज केंद्र पर कार्यपालक दंडाधिकारी मीना कुमारी वर्मा, दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त किये गये हैं. एसडीओ डॉ कुमार तथा डीइओ श्री रंजन ने बताया कि कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन के लिए प्रशासन कटिबद्ध है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें