मधुबनी : रामपट्टी मंडल कारा में शुक्रवार को विचाराधीन कैदी पप्पू यादव की मौत को लेकर उसके बहनोई के बयान पर जेल अधीक्षक, सहायक जेल अधीक्षक सहित आठ पदाधिकारियों के खिलाफ राजनगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
जिला प्रशासन एवं राजनगर थाना से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की रात पप्पू के बहनोई पवन यादव ने जेल अधीक्षक विधु भारद्वाज, सहायक जेल अधीक्षक श्रीमंत नारायण हिमांशु, कारापाल प्रभारी दीपक कुमार सिंह, कक्षपाल निर्मल कुमार सिंह, कक्षपाल मो़ एजाज अहमद, दीपक कुमार, ललन मंडल व अर्दली के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. पवन यादव एक मामले में उसी जेल में बंद है.
प्राथमिकी में पवन यादव ने कहा है कि गुरुवार को जेल अधीक्षक के साथ सभी पदाधिकारियों ने उसके साले पप्पू को बुरी तरह पीटा. इससे शुक्रवार को उसकी मौत जेल में ही हो गयी़ जिला पदाधिकारी लोकेश कुमार सिंह ने बताया है कि पूरे प्रकरण की जानकारी उच्चाधिकारी एवं सरकार को दे दी गयी है़ कानून के तहत उचित कार्रवाई की जायेगी.