अभिनेता रणवीर सिंह का कहना है कि वह फिल्मकार आदित्य चोपड़ा के निर्देशन में फिल्म में काम करना पसंद करेंगे. दरअसल ऐसी चर्चा थी की कि आदित्य चोपड़ा के निर्देशन में बनने वाली उनकी अगली फिल्म में रणवीर मुख्य किरदार में होंगे, लेकिन अभिनेता ने इन अफवाहों को खारिज कर दिया है.
रणवीर ने कहा, यह सच नहीं है लेकिन काश ऐसा होता. फिल्म में आदि सर के निर्देशन में काम करने से मेरा सपना सच होगा. रणबीर को वाइआरएफ ने ‘बैंड बाजा बाराती’ से फिल्मी दुनिया में उतारा था. यह फिल्म हिट रही थी. उनकी दूसरी फिल्म ‘लेडीज वर्सेज रिकी बहल’ भी चोपड़ा के बैनर तले बनी थी. बाद में उन्होंने ‘लुटेरा’ और ‘रामलीला’ फिल्मों में अभिनय किया जो वाइआरएफ ने नहीं बनायी थी.