खूंटीः कर्रा पुलिस ने क्षेत्र के बिलसिरिंग गांव में छापेमारी कर कर्रा प्रखंड के झामुमो प्रखंड अध्यक्ष शेख फिरोज खां समेत एतवा धान को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक दोनों पीएलएफआइ के एरिया कमांडर जेठा कच्छप गिरोह के सदस्य हैं. इनके खिलाफ कर्रा थाना में 17 सीएलए एक्ट व अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज है.उनके पास से एक बाइक (जेएच01एइ-2725) भी बरामद की गयी है. इस मामले में पुलिस गिरोह के पांच फरार सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. दोनों को पुलिस ने जेल भेज दिया है.
जानकारी के अनुसार कर्रा पुलिस ने एक फरवरी को दिन के ढाई बजे सूचना मिली कि जेठा कच्छप बिलसिरिंग गांव में अपने गिरोह के साथ एतवा धान के घर में है. पुलिस ने गांव में छापेमारी कर एतवा व शेख फिरोज खां को गिरफ्तार कर लिया, जबकि जेठा कच्छप व अन्य वहां से भाग निकले. पूछताछ में एतवा व शेख फिरोज खां ने गिरोह के पांच सदस्यों की जानकारी दी.