क्लार्क्सबर्ग : पुलिस ने कहा कि अमेरिका में सेलफोन के दो टॉवर गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई. राज्य पुलिस के एक अधिकारी मार्क वैगमोन ने बताया कि वेस्ट वर्जीनिया में कल 100 मीटर उंचा टावर गिर गया जिससे इस टावर पर काम कर रहे दो अनुबंधकर्ता मारे गए.
कुछ ही देर बाद दूसरा छोटा टावर भी गिर गया जिससे न्यूटरफोर्ट अग्निशमन विभाग का एक कर्मचारी मारा गया. बड़े टावर के गिरने पर, उस पर काम कर रहे दो अन्य अनुबंधकर्ता घायल हो गए जिन्हें अस्पताल ले जाया गया है. उनकी हालत गंभीर है लेकिन उनकी जान को कोई खतरा नहीं है. वैगमोन ने बताया कि कर्मचारी टावर को मजबूत करने के लिए कार्य कर रहे थे। उन्होंने बताया कि ‘‘फेडरल ऑक्युपेशनल सेफ्टी एंड हेल्थ एडमिनिस्ट्रेशन’’ हादसे की जांच करेगा.