ठाणो/कोलकाता: ग्रामीण पुलिस ने अपहृत चार वर्षीय बच्चे का कोलकाता में पता लगाकर उसे बचा लिया और तीन महिलाओं समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया. ठाणे के एसपी अनिल कुमभारे ने कहा कि मुख्य आरोपी पिंकी तुलसी गुप्ता और शिकायतकर्ता रुबी विद्यारतन वर्मा मीरा रोड में एक बीयर बार में काम करते थे और एक-दूसरे के यहां अक्सर आते जाते रहते थे.
पुलिस ने बताया कि कुछ दिन पहले उनका झगड़ा हुआ था. उसके बाद वर्मा के पुत्र का अपहरण करने की साजिश रची गयी. 24 जनवरी को पिंकी, किरण गुप्ता और टिंकू सिंह ने आयुष का अपहरण कर लिया. बाद में वर्मा के पास एक अज्ञात व्यक्ति की कॉल आयी.
उसने 26 लाख रुपये की फिरौती मांगी. पुलिस ने कोलकाता के एक पीसीओ से कॉल आने का पता लगाया और अपनी टीम वहां भेजी. बच्चे को शनिवार को अपने परिवार से दोबारा मिला दिया गया. पुलिस ने बताया कि पिंकी की मां रिनीदेवी (60) को भी गिरफ्तार किया गया है. वही बच्चे को कोलकाता लेकर आयी थी.