बॉलीवुड में जो होता है खुले आम होता है, लेकिन इतना खुल्लम खुल्ला कि म्यूजिक कंपनी टी सीरिज के हाथों पिटाई होने के बाद अभिनेता अभय देओल सरे आम इसका ऐलान कर रहे हैं. जी हां हाल ही में स्क्रीन अवार्ड पर सूजी हुई आंखें और सिर पर चोट लेकर पहुंचे अभय ने बताया कि कंपनी ने उनकी फिल्मवन बाई टूका म्यूजिक रिलीज रोक दिया गया है, इसे लेकर उनकी कंपनी के साथ जोरदार झड़प हो गई, जिसका नतीजा आपके सामने है.
कंपनी चाहती हैं कि फिल्म में म्यूजिक देने वाले कंपोजर शंकर एहसान लॉय से एक क्लॉज साइन कराए जाए जो बाकायदा गैरकानूनी है. अभय बताते हैं कि फिल्म का म्यूजिक रिलीज इसलिए रोक दिया गया है क्योंकि ‘मैंने ये क्लॉज उनसे साइन करने से मना कर दिया है.’ उन्होंने खुले आम म्यूजिक कंपनी पर गलत काम कराने का आरोप लगाया है. वे काफी परेशान दिख रहे थे. उनकी फिल्म रिलीज होने को है और म्यूजिक रिलीज ही रोक दिया गया है. कहीं भी म्यूजिक नहीं मिलेगा.