राघौगढ़ (मध्य प्रदेश) : भारतीय जनता पार्टी की ओर से प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी को कॉरपोरेट सेक्टर का हिमायती बताते हुए कांग्रेसमहासचिव दिग्विजय सिंह ने कहा है कि उनके पास कांग्रेसको कोसने के अलावा कोई काम नहीं है.
सिंह ने अपने गृह नगर राघौगढ़ में कल शाम संवाददाताओं से कहा कि मोदी कॉरपोरेट सेक्टर के हिमायती हैं जिसके चलते गुजरात में गरीबों एवं किसानों की हालत खराब हो रही है. उन्होंने कहा कि मोदी केवल कांग्रेसको कोसने में लगे हैं जबकि उन्होंने अपने भाषणों में अर्थव्यवस्था को सुधारने के लिये कोई ठोस उपाय नहीं सुझाये हैं.
विधानसभा चुनाव में कांग्रेसकी करारी हार के संबंध में पूछे जाने पर सिंह ने कहा कि जनता के मन में महंगाई के प्रति नाराजगी और भ्रष्टाचार को लेकर परेशानी के कारण कांग्रेसकी हार हुई है और इसमें नरेंद्र मोदी की लहर का कोई असर नहीं है.
एक प्रश्न के उत्तर में सिंह ने मोदी द्वारा देश को हिटलरशाही के रास्ते पर ले जाये जाने की आशंका जतायी. उन्होंने कहा कि मोदी को देश की अर्थव्यवस्था, राजनीतिक और भौगोलिक आंकडों की वास्तवकि जानकारी नहीं है और यह उनके भाषणों में स्पष्ट हो जाता है.