17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संकल्प रैली : जदयू ने झोंकी ताकत

भागलपुर: प्रमंडल स्तर पर होनेवाली जदयू की संकल्प रैली की सफलता के लिए पार्टी ने पूरी ताकत झोंक दी है. शनिवार को भागलपुर व बांका के प्रभारी मंत्री नीतीश मिश्र तथा सांसद आरसीपी सिंह भागलपुर व बांका जिले के विधायक, विधान पार्षद सहित प्रमुख नेता व जिला से लेकर प्रखंड अध्यक्षों के साथ बैठक कर […]

भागलपुर: प्रमंडल स्तर पर होनेवाली जदयू की संकल्प रैली की सफलता के लिए पार्टी ने पूरी ताकत झोंक दी है. शनिवार को भागलपुर व बांका के प्रभारी मंत्री नीतीश मिश्र तथा सांसद आरसीपी सिंह भागलपुर व बांका जिले के विधायक, विधान पार्षद सहित प्रमुख नेता व जिला से लेकर प्रखंड अध्यक्षों के साथ बैठक कर तैयारी का जायजा लेंगे.

लोकसभा चुनाव के पहले इस प्रमंडल के लिए इस रैली का महत्व और अधिक इसलिए है क्योंकि प्रमंडल की दोनों लोकसभा सीटों में से किसी पर जदयू का कब्जा नहीं है. पिछले लोकसभा चुनाव में जदयू के प्रत्याशी की बांका में हार हुई थी. प्रमंडल की 12 विधानसभा सीटों में से आधी जदयू के खाते में है. बांका जिले के रजौन प्रखंड के तेरह माइल में 29 जनवरी को संकल्प रैली होनी है. रैली उसी जगह पर हो रही है जिस जगह पर 2009 के 17 और 18 फरवरी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विकास यात्र के दौरान पहुंचे थे.

यहीं पर मुख्यमंत्री का पड़ाव डला था. उस समय जदयू व भाजपा साथ-साथ थे और भाजपा जदयू के उम्मीदवार को जिताने की अपील की गयी थी, लेकिन इस बार स्थिति अलग है. दोनों दलों की राहें जुदा हो गयी हैं और यहां पर सिर्फ जदयू के समर्थन की अपील की जायेगी. भागलपुर व बांका जिले के कुल 12 विधानसभा सीटों में भागलपुर व बांका जिले के तीन-तीन-विधानसभा सीटों पर जदयू का कब्जा है. बांका लोकसभा सीट निर्दलीय के तो भागलपुर भाजपा के कब्जे में है.

बांका की सांसद पुतुल कुमारी ने अगला चुनाव भाजपा से लड़ने की बात कही है. शनिवार को रजौन में जदयू के नेताओं की बैठक होनेवाली है. बैठक में रैली की तैयारी पर विस्तार से चर्चा होगी. इस बैठक में भागलपुर व बांका जिले के प्रभारी मंत्री नीतीश मिश्र तथा जदयू सांसद आरसीपी सिंह के अलावा विधायक गोपाल मंडल, अजय मंडल, सुबोध राय, जनार्दन मांझी, मनीष कुमार, गिरधारी यादव, विधान पार्षद मनोज यादव, संजीव कुमार सिंह सहित भागलपुर के महापौर दीपक भुवानिया, महिला आयोग की अध्यक्ष कहकशां परवीन, प्रदेश उपाध्यक्ष लक्ष्मीकांत मंडल, महासचिव राजकुमार सिंह सहित पार्टी के वरिष्ठ नेता, जिलाध्यक्ष, प्रखंड अध्यक्ष सहित अन्य नेताओं को भाग लेना है.

इधर रैली की तैयारी में जदयू के नेता सहित पार्टी कार्यकर्ता पूरी तरह जुट गये हैं. बैठक, नुक्कड़ सभाओं के जरिए लोगों को रैली में आने का निमंत्रण दिया जा रहा है. भागलपुर व बांका से टिकट की चाह रखने वाले नेताओं ने रैली को सफल बनाने में पूरी ताकत लगा दी है. शुक्रवार को प्रदेश महासचिव राजकुमार सिंह ने गोराडीह प्रखंड के की गांवों का दौरा कर लोगों से रैली में आने की अपील की, तो महापौर दीपक भुवानिया भागलपुर शहर के विभिन्न मोहल्लों में बैठक कर लोगों से रैली में आने की अपील कर रहे हैं. सभी विधायक व विधान पार्षद भी अपने-अपने तरीके से प्रचार-प्रसार में लगे हुए हैं. जदयू को लोक सभा चुनाव में इस प्रमंडल से बहुत उम्मीद है. इधर जदयू नेता सांसद आरसीपी शुक्रवार की रात भागलपुर पहुंचे तथा पार्टी के कई नेताओं से संकल्प रैली को लेकर बात की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें