गया: कोतवाली थाने के मुरारपुर मध्य विद्यालय के पास सोमवार की रात हथियारों से लैस अपराधियों ने व्यवसायी अभिमन्यु कुमार पर हमला कर पांच हजार रुपये व एक मोबाइल लूट लिये.
लूटपाट का विरोध करने पर हमलावरों ने पिस्टल की बट से व्यवसायी के सिर पर हमला कर घायल कर दिया और अंधेरे का लाभ उठा कर भाग निकले. व्यवसायी द्वारा शोर मचाने पर वहां पहुंचे लोगों ने कोतवाली थाने की पुलिस को सूचना दी. वहां पहुंची मोबाइल पुलिस ने अपराधियों के भागने वाली दिशा में छापेमारी शुरू कर दी. कोतवाली इंस्पेक्टर शशि भूषण सिंह ने बताया कि हमलावरों की चपेट में आया व्यवसायी टिकारी रोड-पंचमुखी मंदिर के पास स्थित अपनी दुकान बंद कर मुरारपुर स्थित अपने घर पैदल जा रहा था. इसी दौरान स्कूल के पास चार अपराधियों ने व्यवसायी पर हमला किया. उन्होंने बताया कि व्यवसायी को सिर में चोट लगी है.
देर रात तक छापेमारी
शहर में लूटपाट की सूचना मिलते ही सिटी डीएसपी सोनू कुमार राय सहित सिविल लाइंस, रामपुर, डेल्हा व महिला थाने की पुलिस कोतवाली थाने पहुंची और घायल व्यवसायी से पूछताछ की. व्यवसायी द्वारा अपराधियों का हुलिया बताये जाने के आधार पर पुलिस ने कुछ अपराधियों पर शंका जाहिर करते हुए उनके ठिकानों पर संयुक्त रूप से देर रात करीब 11 बजे से छापेमारी शुरू कर दी. सिटी डीएसपी ने बताया कि रात भर छापेमारी चलेगी. हालांकि हाल के दो-तीन माह में शहर में लूटपाट की घटनाओं पर पूरी तरह से अंकुश लगाने में पुलिस ने काफी प्रयास किया था. लेकिन, सोमवार की रात व्यवसायी से लूटपाट की घटना कर एक बार फिर पुलिस की चिंता बढ़ गयी है. सूचना है कि हाल के दिनों में सेंट्रल जेल से जमानत पर कई शातिर अपराधी रिहा हुए हैं.