धनबाद: धनबाद रेल मंडल के गझंडी से यदुग्राम रेल ट्रैक पर काम करने वाले कर्मियों का हाल बेहाल है. इस मार्ग पर न तो पीने का पानी मिलता है और न ही कोई खाद्य सामग्री.
उस पर अधिकारी भी नाहक परेशान करते हैं. सोमवार को रेलकर्मियों का एक दल यहां डीआरएम बीबी सिंह से मिला और अपनी समस्याएं बतायीं.