22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जेवीएम व सिंह मैंशन समर्थकों में खूनी संघर्ष, चलीं गोलियां

झरिया/बोर्रागढ़: झरिया थाना क्षेत्र के राजापुर प्रोजेक्ट में कोयला चुन रही महिलाओं से रंगदारी मांगने के सवाल पर जेवीएम व सिंह मैंशन समर्थक आपस में भिड़ गये. घटना सोमवार की सुबह छह बजे कुकुरतोपा (बर्फकल) के समीप घटी. इस दौरान दोनों तरफ से जम कर लाठी-डंडे चले. दहशत फैलाने के लिए जेवीएम समर्थकों ने तीन […]

झरिया/बोर्रागढ़: झरिया थाना क्षेत्र के राजापुर प्रोजेक्ट में कोयला चुन रही महिलाओं से रंगदारी मांगने के सवाल पर जेवीएम व सिंह मैंशन समर्थक आपस में भिड़ गये. घटना सोमवार की सुबह छह बजे कुकुरतोपा (बर्फकल) के समीप घटी. इस दौरान दोनों तरफ से जम कर लाठी-डंडे चले. दहशत फैलाने के लिए जेवीएम समर्थकों ने तीन चक्र हवाई फायरिंग भी की. पुलिस ने घटनास्थल से एक चक्र मिस फायर कारतूस बरामद किया.

झड़प की घटना में जेवीएम समर्थक रंजय सिंह, मुन्ना खान व बृजेश सिंह घायल हो गये. तीनों को स्थानीय अस्पताल में उपचार के लिए भरती कराया गया है. झरिया पुलिस ने पूछताछ के लिए रंजय को हिरासत में ले लिया है. सूचना मिलने के तुरंत बाद डीएसपी रामाशंकर सिंह थाना पहुंचे और इंस्पेक्टर विष्णु रजक से घटना के बारे में जानकारी प्राप्त की. घटनास्थल से एक क्षतिग्रस्त प्लसर बाइक बरामद की गयी है. जेवीएम अल्पसंख्यक युवा मोरचा के नेता मुन्ना खान व सिंह मैंशन समर्थक सोनिया भुइंनी की शिकायत पर झरिया थाना अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इसमें दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर कई आरोप लगाये हैं. (देखें पेज सात भी)

जेवीएम का पक्ष
जेवीएम नेता मुन्ना खान द्वारा दिये गये आवेदन में कहा गया है कि वह सुबह में अपने घर पर थे. इसी दौरान बच्च सिंह शाहबादी, मंगल सिंह, विनोद राम, मनीष, दंगल सिंह व त्रिलोकी आदि हरवा-हथियार से लैस होकर आये तथा हमला बोल दिया. उनका आरोप है कि मारपीट के क्रम में गोली भी दागी गयी. पल्सर मोटरसाइकिल तोड़ दी गयी. उनका कहना है कि श्री शाहबादी व अन्य प्रोजेक्ट में कोयला व डीजल का अवैध धंधा करते हैं. इसकी शिकायत झरिया थाना में भी की जा चुकी है.

सिंह मैंशन समर्थक की दलील
शिकायतकर्ता सोनिया भुइंनी ने कहा है कि वे लोग रोजाना कोयला चुनती हैं. जेवीएम समर्थक रंजय सिंह व अन्य युवक उससे रंगदारी मांगने थे. नहीं देने पर गाली-गलौज और मारपीट की गयी. महिलाओं को प्रताड़ित भी किया गया. सिंह मैंशन समर्थक बच्च सिंह शाहबादी ने कहा कि मामले से उनका कोई लेना-देना नहीं है. वह कोयला चुनने वाली गरीब महिलाओं के बचाव में खड़े हुए थे. आरोपित मुन्ना खान का घर डेढ़ किलोमीटर दूर है. फिर वह सुबह छह बजे विवादित स्थल पर क्या कर रहे थे? यह रंगदारी नहीं तो क्या है?

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें