जमशेदपुर: मानगो जलापूर्ति योजना का उदघाटन 15 नवंबर को नहीं होगा. जिला प्रशासन, मानगो अक्षेस और पेयजल एवं स्वच्छता विभाग ने योजना के उदघाटन होने और तिथि तय किये जाने से इनकार किया है.
योजना के उदघाटन की बात फैलने के बाद राजनीतिक दलों ने विरोध शुरू कर दिया था. लेकिन उदघाटन की तिथि किस विभाग द्वारा तय की गयी थी यह स्पष्ट नहीं था.
जलापूर्ति योजना का कार्य पूर्ण करने के लिए जुस्को ने भी उच्च न्यायालय में 30 नवंबर तक का समय लिया है, ऐसे में 15 नवंबर को उदघाटन की बात कहां से फैली यह अधिकारियों को समझ में नहीं आ रहा है.