17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उत्कृष्ट काम के लिए अधिकारी व जवान सम्मानित

गया: गया सेंट्रल जेल परिसर स्थित सीआरपीएफ के 159वें बटालियन के मुख्यालय में बुधवार को आयोजित अलंकरण समारोह में पुलिस महानिरीक्षक (आइजी) विवेक सहाय ने अधिकारियों व जवानों की हौसलाअफजाई की. उन्होंने कहा कि नक्सलियों के इलाके में अदम्य साहस का परिचय देनेवाले जवानों व अधिकारियों ने सीआरपीएफ को एक नयी बुलंदी पर पहुंचाया है. […]

गया: गया सेंट्रल जेल परिसर स्थित सीआरपीएफ के 159वें बटालियन के मुख्यालय में बुधवार को आयोजित अलंकरण समारोह में पुलिस महानिरीक्षक (आइजी) विवेक सहाय ने अधिकारियों व जवानों की हौसलाअफजाई की. उन्होंने कहा कि नक्सलियों के इलाके में अदम्य साहस का परिचय देनेवाले जवानों व अधिकारियों ने सीआरपीएफ को एक नयी बुलंदी पर पहुंचाया है.

वैसे जवानों व अधिकारियों को चिह्न्ति कर सम्मानित किया गया. लेकिन, इस सम्मान के हकदार इस आयोजन में बैठे हर जवान व अधिकारी हो सकते हैं. आप सभी इन जवानों व अधिकारियों से प्रेरणा लें और अपने कर्तव्यों का पालन करें. आप बेहतर कार्य करेंगे तो सम्मानित किये जायेंगे. सीआरपीएफ का नाम भी रोशन होगा.

इधर, सीआरपीएफ के पटना रेंज के डीआइजी चिरंजीवी प्रसाद ने कहा कि देश के कई नक्सलग्रस्त राज्यों में सीआरपीएफ के कई बटालियन की तैनाती की गयी है. इन सभी बटालियनों में बिहार में तैनात 159वें बटालियन को सर्वश्रेष्ठ बटालियन के सम्मान से सम्मानित होने का गौरव मिला है. बटालियन को इस मुकाम तक पहुंचाने में सीआरपीएफ के कमांडेट रास बिहारी सिंह ने अपनी महती भूमिका निभायी. उन्होंने कहा कि संपूर्ण बिहार में सीआरपीएफ द्वारा नक्सल विरोधी अभियानों व अन्य गतिविधियों में अत्यंत महत्वपूर्ण योगदान रहा है. इससे राज्य में नक्सलियों की विध्वंसक गतिविधियों को रोकने में काफी हद तक सफलता मिली है.

इस मौके पर आइजी ने सीआरपीएफ के कमांडेट रास बिहारी सिंह को सवोत्तम परिचालन वाहिनी की ट्रॉफी देकर सम्मानित किया. झारखंड के लातेहार स्थित सीआरपीएफ के 11वें बटालियन के द्वितीय कमान अधिकारी गोपाल यादव को सर्वोत्तम व्यय प्रभावकारिता वाहिनी और डाल्टेनगंज स्थित सीआरपीएफ के 134वें बटालियन के उप कमांडेट तेज सिंह परिहार को सर्वोत्तम प्रशासनिक वाहिनी से सम्मानित किया गया. आइजी ने महानिदेशक के रजत पदक व प्रशंसा पत्र से डीआइजी उमेश कुमार, डीआइजी चिरंजीवी प्रसाद, डीआइजी केवल सिंह, सहायक कमांडेट रमेश कुमार, सहायक कमांडेट संजीत कुमार, सहायक कमांडेट रवि तिर्की, सहायक उप निरीक्षक विजय कुमार, हवलदार एसके सतपति, सिपाही सुरेश सिंह, सिपाही रितेश कुमार, सिपाही (कुक) गणोश्वर सिंह, सिपाही (अस्पताल कुक) राम प्रकाश और सिपाही सोनू कुमार को नक्सलियों के विरुद्ध किये गये उत्कृष्ट कार्यो को लेकर सम्मानित किया. इस अवसर पर सीआरपीएफ के द्वितीय कमान अधिकारी संतोष कुमार, उप कमांडेंट अरविंद त्रिपाठी व अरुण कुमार, सहायक कमांडेंट रमेश कुमार, भूपेंद्र कुमार, रमेश कुमार, संजय कुमार, निरंजन कुमार और डॉक्टर ध्रुव नारायण सहित बड़ी संख्या में सीआरपीएफ के अधिकारी व जवान मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें