बेतियाः सिकटा पुलिस ने चोरी के बीस हजार रुपयों के साथ चार नाबालिग बच्चों को हिरासत में लिया है. सभी बच्चे 7 से 10 वर्ष के उम्र के हैं.जानकारी के अनुसार नरकटियागंज एसडीओ कार्यालय के सहायक चंदन कुमार के सिकटा स्थित आवास से एक सप्ताह पूर्व 78 हजार रुपये चोरी हो गये थे. इस मामले में पुलिस ने चंदन के बयान पर अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी. मामले की छानबीन के दौरान पुलिस को ज्ञात हुआ कि चोरी में कुछ नाबालिग बच्चों का हाथ है. पुलिस ने जब वादी के पड़ोस के चार बच्चों को हिरासत में लेकर पूछताछ की, तो बच्चों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया. साथ ही बच्चों ने छिपा कर रखे गये चोरी के बीस हजार रुपयों को भी पुलिस को सौंप दिया.
ज्ञात हो कि बच्चों ने जहां से 78 हजार रुपयों की चोरी की थी वहां लाखों के जेवर भी थे. जिन्हें बच्चों ने नहीं उठाया और सिर्फ रुपये चोरी कर लिये थे. बच्चों ने पुलिस को बताया कि शेष रुपये उन्होंने जुआ व खाने पीने में खर्च कर दिये हैं. थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि हिरासत में लिये गये बच्चों के अभिभावकों को बुलाया गया है. साथ ही वादी को भी बुलाया गया है. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में लगी हुई है.