जबलपुर(मप्र): प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस द्वारा जारी किया गया आरोप पत्र जहां कल्पनाशीलता पर आधारित है वहीं घोषणापत्र या तो नकल है या कोरी लफ्फाजी और इन दोनों को प्रदेश की जनता ही खारिज कर देगी.
सुषमा स्वराज ने आज यहां पत्रकारों से चर्चा करते हुए दावा किया कि मध्यप्रदेश में सभी स्थानों पर भाजपा के लिए वातावरण अनुकूल है. उन्होंने कहा कि पिछले दस वर्षों में विशेष तौर पर पांच वर्षो में शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में भाजपा सरकार ने जिस तरह से संवेदनशीलता व दूरदर्शिता से गरीबों, पिछड़ों के कल्याण के कामों में प्रतिबद्धता का परिचय दिया है उसी का परिणाम है कि हमें नकारात्मक वोट नहीं मांगना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि राज्य में कहीं भी सरकार के विरुद्ध लहर नहीं है वरन इसके उलट राज्य में सरकार के पक्ष में प्रभावी लहर है.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस भाजपा पर जिन घोषणाओं से जनता को गुमराह करने का आरोप लगा रही है वही योजनाएं उसने अपने घोषणापत्र में जस की तस अथवा आंशिक फेरबदल कर रख ली हैं. भाजपा की लाड़ली लक्ष्मी योजना को कांग्रेस ने बालिका समृद्धि योजना का नाम देकर घोषणापत्र में शामिल किया है तो वहीं मुख्यमंत्री बुजुर्ग तीर्थ दर्शन योजना को वरिष्ठ नागरिक तीर्थ दर्शन योजना के नाम से समाहित कर लिया है.