नयी दिल्ली : सेलफोन और मोबाइल नेटवर्क टावर से होनेवाले रेडिएशन से इनसानी सेहत पर किसी तरह के नुकसान की कोई बात अभी तक साबित नहीं हुई है. यह कहना है विश्व स्वास्थ्य संगठन का. अगर रेडिएशन का कुछ असर भी होगा तो वह बहुत कम होगा.
एक एडवाइजरी जारी करके इस मामले पर स्थिति साफ करते हुए डब्ल्यूएचओ ने कहा कि अभी तक की गयी किसी भी स्टडी में ऐसा कोई संकेत नहीं मिलता जिससे यह पता लगे कि रेडियो फ्रीक्वेंसी फील्ड के संपर्क में आने से कैंसर या किसी दूसरी बीमारी का खतरा होता है.