23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ब्लड प्रेशर की दवा का करें नियमित सेवन

मेरी उम्र अभी 15 वर्ष है. सर्द का मौसम शुरू हो गया है. कड़ाके की ठंड में मेरे दोनों पैर कि अंगुली फुल जाती है और काफी जोर से दर्द करने लगती है. सेंकने पर भी आराम नहीं मिलता है. कृपया कोई उपाय बताएं? -आकाश कुमार आप टैबलेट एमलांग 5एमजी जाड़े के दिनों में लिया […]

मेरी उम्र अभी 15 वर्ष है. सर्द का मौसम शुरू हो गया है. कड़ाके की ठंड में मेरे दोनों पैर कि अंगुली फुल जाती है और काफी जोर से दर्द करने लगती है. सेंकने पर भी आराम नहीं मिलता है. कृपया कोई उपाय बताएं?

-आकाश कुमार

आप टैबलेट एमलांग 5एमजी जाड़े के दिनों में लिया करें, तो बेहतर होगा. घबराने की कोई जरूरत नहीं है.

मेरे अंडकोश की दोनों गुल्लियां काफी ढीले-ढीले रहते हैं. बायेंवाले अंडकोश दायेंवाले अंडकोश से ज्यादा लटके हुए हैं. इसे लेकर मैं काफी परेशान हूं. कृपया उपाय बताएं?

-रतन चौधरी

परेशान होने की जरूरत नहीं है. यह नार्मल स्थिति है. ज्यादा चिंतित न हो तो बेहतर होगा.

मेरी उम्र 18 वर्ष है. मुङो शाम के समय में अकसर सिर में दर्द होता है. गैस की प्रॉब्लम होती है. मैं पानी भी तीन-चार लीटर पीता हूं फिर गैस की शिकायत रहती है. बताएं हम क्या करें?

-विकास बोइपाइ

आप फिजिशियन से मिल कर दवाओं का सेवन करें, तो बेहतर होगा.

मेरी उम्र 35 वर्ष है. मेरा वजन लगातार कम बना रहता है और संतुलित भोजन के वाबजूद वजन नहीं बढ़ रहा है. क्या कोई बीमारी का लक्षण है. परेशान हूं. विस्तार इलाज के बारे में बताएं.

-सुधीर बांगरू

आप फिजिशियन से मिल कर अपनी जांच करवाएं. हो सकता वे कुछ जांच लिखेंगे. जांच रिपार्ट के आधार पर वे कुछ दवा लिख सकते हैं.

मेरे पापा की उम्र 65 वर्ष है. उन्हें करीब एक साल से ब्लडप्रेशर की बीमारी है, जिस वजह से कभी-कभी उनकी तबीयत खराब हो जाती है. टी शार्ट की दवा दी जा रही है. कोई परमानेंट इलाज बताएं

-वीरेंद्र प्रसाद, दानापुर

नमक कम खाएं व नियमित रूप से ब्लड प्रेशर की दवाओं का सेवन करें.

डॉ अभिषेक सिंह

असिस्टेंट प्रोफेसर (मेडिसिन डिपार्टमेंट) किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिविर्सिटी, लखनऊ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें