11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अध्यक्ष का दोबारा होगा चुनाव

देवघर: जसीडीह थानांतर्गत ग्वालबदिया पैक्स (देवघर प्रखंड) के अध्यक्ष पद के लिए दोबारा चुनाव होगा. इसके लिए डीडीसी शशिरंजन प्रसाद सिंह ने बीते चार अक्तूबर को पत्र जारी कर जिला सहकारिता प्रसार पदाधिकारी को निर्देश दिया है कि संबंधित पैक्स के चुनाव को रद्द कर नये सिरे से चुनाव करवाया जाय. डीडीसी ने अपने पत्र […]

देवघर: जसीडीह थानांतर्गत ग्वालबदिया पैक्स (देवघर प्रखंड) के अध्यक्ष पद के लिए दोबारा चुनाव होगा. इसके लिए डीडीसी शशिरंजन प्रसाद सिंह ने बीते चार अक्तूबर को पत्र जारी कर जिला सहकारिता प्रसार पदाधिकारी को निर्देश दिया है कि संबंधित पैक्स के चुनाव को रद्द कर नये सिरे से चुनाव करवाया जाय. डीडीसी ने अपने पत्र में ग्वालबदिया पैक्स के अध्यक्ष के चुनाव में गड़बड़ी होने की बातें कही है.

पत्र में दिया है निर्देश
उन्होंने अपने पत्र में बीते 18 अप्रैल 2013 को पैक्स के अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए 25 अप्रैल को आमसभा की नोटिस सहकारिता प्रसार पदाधिकारी, देवघर के आद्याक्षर से निर्गत किये जाने की बात कही है. मगर उसमें गलत ढंग से 25 अप्रैल की तिथि को काट कर व उस नोटिस में ओवर राइटिंग कर तिथि को 25 मई 2013 कर दिया गया था. रिपोर्ट से यह भी स्पष्ट होता है कि पैक्स चुनाव के मामले में ग्रामीणों के बीच मत भिन्नता व विवाद रहा था.

जांच रिपोर्ट के अनुसार ग्वालबदिया पंचायत में पैक्स के अध्यक्ष के चुनाव के संबंध में ग्रामीणों में आपसी विवाद होने के कारण वैचारिक भिन्नता थी. स्पष्ट तौर पर चुनाव में सरकारी मापदंड की अनदेखी कर अध्यक्ष पद का चुनाव कराया गया था. पैक्स चुनाव के संपूर्ण प्रकरण में सहकारिता प्रसार पदाधिकारी की भूमिका संदिग्ध थी. साथ ही मामले में स्पष्ट तौर पर जालसाजी का लगता है. इसके लिए सहकारिता प्रसार पदाधिकारी, देवघर मुख्य रूप से जिम्मेवार हैं. इस बात को लेकर ग्वालबदिया पैक्स के चुनाव को रद्द करते हुए सहकारिता प्रसार पदाधिकारी, देवघर द्वारा लापरवाही बरतने व गुप-चुप तरीके से चुनाव कराने की वजह से उनके विरूद्ध कार्रवाई प्रस्ताव के साथ पैक्स के अध्यक्ष के चुनाव के लिए नये सिरे से व्यापक प्रचार-प्रसार करते हुए नियमानुसार चुनाव कराया जाय.

क्या कहते हैं डीसीओ
वरीय पदाधिकारी (डीडीसी) का पत्र नहीं मिला है. यदि उन्होंने चुनाव रद्द कर नये सिरे से चुनाव कराने का निर्देश दिया है. तो जल्द ही फैसला लेकर नये सिरे से चुनाव कराये जायेंगे.

– राम कुमार, डीसीओ, देवघर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें