कोलकाता: महानगर के शेक्सपीयर सरणी थाने के शॉर्ट स्ट्रीट में सोमवार सुबह एक स्कूल परिसर में विवादित जमीन पर कब्जे को लेकर हुई फायरिंग में दो लोगों की मौत हो गयी और एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. बताया जाता है कि जमीन पर कब्जे की नीयत से वकील के साथ 18 लोगों का एक दल सुबह पौने पांच बजे के करीब जबरन स्कूल परिसर में दाखिल हो गया, तभी यह वारदात हुई.
हत्या के आरोप में मांटेसरी स्कूल की प्रधानाध्यापिका सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है, वहीं जमीन पर कब्जे के मकसद से धावा बोलने वाले गिरोह से एक अधिवक्ता और तीन महिलाओं समेत नौ लोगों को पकड़ा गया है. मृतकों की पहचान पांचू आचार्य (26) निवासी कल्याणी और प्रसेनजीत दास (28) निवासी टीटागढ़ के रूप में हुई है. प्रसेनजीत आशुतोष कॉलेज में द्वितीय वर्ष का छात्र था. कौशिक ऑड्डी नाम का एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे एसएसकेएम अस्पताल में भरती कराया गया है. पुलिस कमिश्नर आवास से कुछ ही दूरी पर हुई इस घटना से हड़कंप मच गया.
किसके कहने पर आये थे ‘हमलावर’
घटनास्थल से गिरफ्तार बारुईपुर कोर्ट के वकील पार्थ चटर्जी ने बताया कि उन्हें एक व्यक्ति ने जमीन का मालिक बताकर कागजात के साथ इस जमीन पर दखल के लिए उन्हें यहां भेजा था. जिसके लिए उन्हें 26 लाख रुपये दिये गये थे. इस रुपये से उन्होंने बारुइपुर स्थित एक सिक्योरिटी एजेंसी के मालिक अरूप देबनाथ से तीन महिलाओं समेत 18 लोगों को लेकर यहां जमीन खाली कराने के लिए आत्मसुरक्षा के तहत लाठी व रड के साथ आये थे. डीसी मुरलीधर शर्मा ने बताया कि जिसने कागजात देकर यहां लोगों को भेजा था उससे पूछताछ की जा रही है. बाद में उसे भी गिरफ्तार किया जायेगा. जल्द ही इस मामले में कुछ और गिरफ्तारियां होंगी.
जिन्हें गिरफ्तार किया गया है
हत्या के आरोप में मांटेसरी स्कूल की प्रधानाध्यापिका ममता अग्रवाल (43), उनके दो बॉडीगार्ड शफीक अहमद उर्फ पप्पू (32) और प्रमोद साव (33) को गिरफ्तार किया गया है. जबकि जमीन पर कब्जे के लिए हमला करने के आरोप में अधिवक्ता पार्थ चटर्जी (45), सुब्रत घोष (21), इमरान खान (26), साहेब ऑडी (26), प्रीतम मारिक (23), केशब श्यामल (57) व तीन महिलाएं मंजू विश्वास (19), सुस्मिता सील (18) व सुमोती दलोई (18) को गिरफ्तार किया गया है.