रांची: सीएमपीडीआइ में कोयले पर आधारित गैर परंपरागत ऊर्जा स्नेतों के विकास पर दो दिनों तक मंथन होगा. इसमें अंतरराष्ट्रीय स्तर के कई विशेषज्ञ शामिल होंगे.
मंगलवार को इसका उद्घाटन केंद्रीय कोयला सचिव एसके श्रीवास्तव करेंगे. इस मौके पर कोल इंडिया के चेयरमैन एस नरसिंह राव , यूनाइटेड स्टेट इनवायरमेंट प्रोटेक्शन ऑथोरिटी की डॉ जेनी सोमर्स, हाइड्रो कार्बन विभाग के निदेशक आरएन चौबे व अन्य मौजूद रहेंगे. सीएमपीडीआइ के सीएमडी एके देबनाथ ने सोमवार को संवाददाताओं को बताया कि कार्यक्रम में कोल बेड मीथेन, कोल माइन मीथेन, शेल गैस व अन्य स्नेतों पर विचार किया जायेगा.
इस मामले पर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चर्चा हो रही है. इसे ऊर्जा के नये स्नेतों के रूप में देखा जा रहा है. भारत सरकार ने भी इस दिशा में काम शुरू कर दिया है.