18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नीतीश की मानसिक स्थिति पर भाजपा ने उठाये सवाल

नयी दिल्ली: कुछ समय पहले तक 17 साल निकट सहयोगी रहे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर बहुत तल्ख टिप्पणी करते हुए भाजपा ने आज कहा कि उसे उनकी मानसिक स्थिति प्रश्नचिन्ह लगने वाली चीज लगती है और उनके राज्य को और अधिक मानसिक अस्पतालों की जरुरत है. भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र […]

नयी दिल्ली: कुछ समय पहले तक 17 साल निकट सहयोगी रहे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर बहुत तल्ख टिप्पणी करते हुए भाजपा ने आज कहा कि उसे उनकी मानसिक स्थिति प्रश्नचिन्ह लगने वाली चीज लगती है और उनके राज्य को और अधिक मानसिक अस्पतालों की जरुरत है.

भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी पर ‘‘झूठ की खेती काटने’’ की नीतीश की टिप्पणी के बारे में किए गए सवाल पर पार्टी की प्रवक्ता मीनाक्षी लेखी ने यहां कहा, ‘‘मैं केवल यही कह सकती हूं कि जो उनकी (नीतीश) मानसिक स्थिति और मन: स्थिति है वही प्रश्नचिन्ह लगाने वाली चीज है. और चीजों की तरह बिहार में मानसिक स्वास्थ्य संस्थाओं की भी बहुत कमी है. लगता है राज्य को और मानसिक संस्थाओं की आवश्यकता है.’’ उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति इशरतजहां :जो कि गुजरात में कथित फर्जी मुठभेड़ में मारी गई: को ‘बिहार की बेटी’ बताए उसके बारे में क्या कहा जाए. यह टिप्पणी बिहार और देश दोनों पर काला धब्बा है.

पार्टी प्रवक्ता ने आरोप लगाया कि 27 अक्तूबर को पटना में मोदी की रैली में हुए विस्फोट नीतीश सरकार की लापरवाही का नतीजा है. उन्होंने दावा किया कि नीतीश ने उन विस्फोटों में मारे गए छह लोगों पर कोई शोक नहीं जताया और ना ही विस्फोट के बावजूद रैली में भगदड़ जैसी कोई घटना नहीं घटने पर खुशी जताई. ‘‘नीतीश हर बात को राजनीति की दृष्टि से देखते हैं.’’ पटना में आयोजित भाजपा की हुंकार रैली के दौरान सुरक्षा की आपराधिक अनदेखी संबंधी मोदी के आरोप पर पलटवार करते हुए नीतीश ने आज कहा वे (मोदी) झूठ की खेती करने में माहिर हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें