भुरकुंडा: लोक आस्था का महापर्व छठ शनिवार को संपन्न हो गया. छठ व्रतियों ने शनिवार की सुबह उदीयमान सूर्य को अघ्र्य देकर व्रत पूरा किया. भुरकुंडा कोयलांचल के विभिन्न घाटों पर हजारों की संख्या में भक्त जुटे थे. पूजा के बाद प्रसाद का वितरण किया गया. इससे पूर्व शुक्रवार की संध्या अस्ताचलगामी सूर्य को पहला अघ्र्य दिया गया. कोयलांचल के नलकारी घाट पर काफी भीड़ थी. छठ माता मंदिर व रिवर साइड स्थित सूर्य मंदिर में भी पूजा हुई. कई स्थानों पर जागरण का भी आयोजन हुआ. विभिन्न पूजा समिति व सामाजिक संस्थाओं ने भी व्रतियों के बीच पूजन सामग्री का वितरण किया. विधि व्यवस्था को लेकर भुरकुंडा थाना प्रभारी एसएन सिंह के नेतृत्व में विभिन्न पूजा समिति के सदस्य सक्रिय रहे.
पूजा सामग्री का वितरण : विभिन्न संस्थाओं ने घाट पर नवयुवक संघर्ष समिति, रिवर साइड में छठ पूजा समिति, भुरकुंडा छठ पूजा समिति व नवयुवक संघ ने पूजन सामग्री का वितरण किया. इस कार्य में मनोज सिंह, दीपक कुमार, अमर राम, विकास पाठक, किशुन नायक, सोनू, पवन, सत्यनारायण ठाकुर, मनोज गौड़, रितेश प्रसाद, चमनलाल, शिवशंकर भुइयां, अजीत मंडल, हरिशंकर चौधरी, विनय सिंह, राजेश्वर शर्मा, प्रमोद राय, रावेल एक्का, आजाद आदि ने योगदान दिया.