नयी दिल्ली: ब्रिटेन के शाही परिवार के दंपति प्रिंस चार्ल्स और कैमिला देहरादून से यहां आने के कुछ घंटे बाद आज अक्षरधाम मंदिर गए.शाही दंपति यमुना किनारे स्थित 141 फुट उंचे मंदिर को देखने गए और कहा जा रहा है कि उन्होंने मंदिर की वास्तुकला की सराहना की. उन्होंने मंदिर में करीब 45 मिनट बिताए. […]
नयी दिल्ली: ब्रिटेन के शाही परिवार के दंपति प्रिंस चार्ल्स और कैमिला देहरादून से यहां आने के कुछ घंटे बाद आज अक्षरधाम मंदिर गए.शाही दंपति यमुना किनारे स्थित 141 फुट उंचे मंदिर को देखने गए और कहा जा रहा है कि उन्होंने मंदिर की वास्तुकला की सराहना की.
उन्होंने मंदिर में करीब 45 मिनट बिताए. सबसे बड़े हिंदू मंदिर होने का गिनीज वल्र्ड रिकार्ड इसी के नाम है. मंदिर के स्वयंसेवियों और न्यासियों की एक टीम ने दोपहर बाद शाही दंपति के परिसर में प्रवेश पर उन्हें फूल माला पहनाई. उन्हें तिलक भी लगाया.मुख्य पुजारी के नेतृत्व में कई अन्य पुजारी भी वहां मौजूद थे. पुजारियों के साथ उनकी तस्वीर खींचे जाने से पहले उनकी कलाई पर रक्षा सूत्र बांधा गया.
इस मौके पर कैमिला न्यासियों की पत्नियों और महिला स्वयंसेवियों के साथ बात करते नजर आई. दंपति की यात्रा को कवर करने में मीडिया की सहायता कर रही आईआईटी स्नातक एवं स्वयंसेवियों में शामिल गितीके ने बताया, ‘‘मंदिर के पुजारी महिलाओं से बात करने से बचते हैं. यह उनके द्वारा लिए जाने वाले संकल्प का हिस्सा है.’’