जामनगर : भारतीय वायुसेना का एक मिग-29 युद्धक विमान आज अमरान और जिवापार गांवों के बीच दुर्घटनाग्रस्त हो गया जबकि चालक सुरक्षित निकलने में सफल रहा.विमान जामनगर हवाई ठिकाने से नियमित उड़ान पर था.
एक अधिकारी ने बताया, ‘‘एक मिग-29 युद्धक जेट अपराह्न 11 बज कर 29 मिनट पर जामनगर वायु ठिकाने के निकट अमरान और जिवापुर के बीच दुर्घटनाग्रस्त हो गया.’’अधिकारी ने बताया, ‘‘जब विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ तो विमान चालक उससे सुरक्षित निकल गया.’’दुर्घटना की पड़ताल के लिए जांच के आदेश दे दिए गए हैं.
इस साल 24 जून को नियमित उड़ान पर गया एक मिग-29 युद्धक जेट जामनगर जिले के लालपरदा गांव के निकट दुर्घटनाग्रसत हो गया था. उस घटना में भी विमान चालक सुरक्षित निकल गया था.
पिछले साल अगस्त में दो एमआई-17 हेलीकाप्टर में सवार पांच अधिकारी समेत नौ वायुसेना कर्मी उस समय मारे गए जब जामनगर वायु ठिकाने के दो हेलीकाप्टर आसमान में टकरा गए.