लंदन : मौजूदा चैंपियन नोवाक जोकोविच ने एटीपी विश्व टूर फाइनल्स में छह बार के विजेता रोजर फेडरर को 6-4, 6-7, 6-2 से हराकर साल के आखिर में राफेल नडाल के स्थान पर दुनिया का नंबर एक टेनिस खिलाड़ी बनने की अपनी उम्मीदें जीवंत रखी. इस एलीट टूर्नामेंट में वर्ष का पहला राउंड रोबिन मैच खेलते हुए जोकोविच अपना विजय अभियान 18 मैचों तक ले गये. उन्होंने पिछले सप्ताह पेरिस में खिताब जीता था. वहां उन्होंने सेमीफाइनल में फेडरर को हराया था.
जोकोविच लगातार तीसरी बार साल के आखिर में नंबर एक पर काबिज रहने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन कल डेविड फेरर को आसानी से 6-3, 6-2 से हराने वाले नडाल को अपना शीर्ष स्थान बरकरार रखने के लिये लंदन में अब केवल एक और जीत की दरकार है.
नडाल और फेरर ग्रुप ए में खेल रहे हैं. इस ग्रुप में उनके साथ स्टेनिसलास वावरिंका भी हैं जिन्होंने सोमवार को अपने पहले मैच में टामस बर्डिच को हराया था. जोकोविच और फेडरर के अलावा जुआन मार्टिन डेल पोत्रो और रिचर्ड गास्केट ग्रुप बी में हैं.