10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दाजिर्लिंग में 32 ‘गोरखालैंड पर्सनल’ गिरफ्तार

दाजिर्लिंग : तेलंगाना की तर्ज पर अलग गोरखालैंड की मांग को लेकर जीजेएम की ओर से आहूत अनिश्चितकालीन बंद का आज पांचवां दिन था और दाजिर्लिंग पर्वतीय क्षेत्र में 32 और ‘गौरखालैंड पर्सनल’ (जीएलपी) को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि जीजेएम की ओर से गठित एक स्वयंसेवी बल जीएलपी के 32 […]

दाजिर्लिंग : तेलंगाना की तर्ज पर अलग गोरखालैंड की मांग को लेकर जीजेएम की ओर से आहूत अनिश्चितकालीन बंद का आज पांचवां दिन था और दाजिर्लिंग पर्वतीय क्षेत्र में 32 और ‘गौरखालैंड पर्सनल’ (जीएलपी) को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि जीजेएम की ओर से गठित एक स्वयंसेवी बल जीएलपी के 32 सदस्यों को बंद के दौरान आगजनी के पुराने मामलों में कल रात गिरफ्तार कर लिया गया. इसके साथ ही गिरफ्तार हुए लोगों की संख्या बढ़कर 143 हो गई है.

जीजेएम अध्यक्ष बिमल गुरंग अनित थापा के पुराने सहयोगी को पुराने मामलों में गत पांच अगस्त को गिरफ्तार किया गया था. स्थिति का जायजा लेने के लिए दाजिर्लिंग गए पश्चिम बंगाल के गृह सचिव बासुदेव बनर्जी को दिन में पुलिस अधीक्षक कार्यालय से कचहरी रोड स्थित जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय चलकर जाना पड़ा क्योंकि जीजेएम समर्थक नारेबाजी कर रहे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें