बिहारशरीफ : बिहार के नालंदा जिला के चंडी प्रखंड के तरारी गांव स्थित एक प्राथमिक विद्यालय में विषाक्त मध्याह्न भोजन खाने से एक शिक्षक और 15 बच्चे बीमार पड गये.
प्रखंड विकास पदाधिकारी चितरंजन प्रसाद ने कहा कि प्राथमिक विद्यालय में मध्याह्न भोजन खाने के बाद एक शिक्षक और 15 बच्चों द्वारा पेट में दर्द की शिकायत किये जाने पर उन्हें इलाज के लिए एक स्थानीय निजी नसिंर्ग होम में भर्ती कराया, जहां उनकी हालत अब स्थिर है.
उन्होंने बताया कि भोजन को जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा जायेगा और मामले की जांच के लिए आला अधिकारी स्कूल के लिए रवाना हो गये हैं.