धनबाद: जनता मजदूर संघ (जमसं) में असली-नकली के विवाद के बीच आज बीसीसीएल प्रबंधन ने स्टेटस-को का आदेश जारी किया. मंगलवार को जमसं (बच्च गुट) के संयुक्त महामंत्री-सह-डिप्टी मेयर नीरज सिंह ने बीसीसीएल के डीपी पीइ कच्छप से मिल कर संघ के बारे में पिछले दिनों कंपनी द्वारा जारी आदेश पर आपत्ति जतायी. कहा कि यह मामला कोर्ट में चल रहा है. बीसीसीएल प्रबंधन असली-नकली का फैसला नहीं कर सकता.
इसके बाद बीसीसीएल के जीएम (पी एंड आर) डीए यादव ने आदेश जारी किया जिसमें एचएमएस की ओर से 19.09.2008 को जारी पत्र के आधार पर कंपनी में जमसं के संबंध में जारी आदेश पर स्टेटस-को जारी रखने का निर्देश दिया. आदेश की प्रति कंपनी के सभी एरिया के सीजीएम, जीएम एवं बीटीए प्रभारी को भेज दी गयी है.
कुंती गुट को बताया था असली : मई माह में जमसं (कुंती गुट) के संयुक्त महामंत्री संजीव सिंह ने बीसीसीएल प्रबंधन को एचएमएस के पत्र का हवाला देते हुए कहा था कि विधायक कुंती देवी का नेतृत्व वाला गुट ही असली जमसं है. इस पत्र के आधार पर बीसीसीएल के जीएम (पी) ने एक आदेश जारी किया था, जिसमें संजीव सिंह की चिट्ठी का हवाला देते हुए कहा गया था कि कुंती गुट ही असली जमसं है. इसका विरोध बच्च गुट ने किया था. जिसके बाद आज नया आदेश जारी हुआ.