नयी दिल्लीः भाजपा के शीर्ष नेता लालकृष्ण आडवाणी को आखिरकार गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी को पार्टी चुनाव प्रचार की कमान देने पर राजी होना पड़ा है. हालांकि बताया जा रहा है कि उन्होंने इसके लिए कुछ शर्ते रखी है.
सूत्रों के मुताबिक गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनाव प्रचार कमेटी की कमान संभालेंगे. सूत्रों के मुताबिक आडवाणी इसके लिए मान गए हैं.
कभी गुजरात के मुख्यमंत्री पर होने वाले हर हमले पर ढाल बने लालकृष्ण आडवाणी ने जब खुद ही नरेंद्र मोदी पर हमले की कमान संभाली तो पूरी पार्टी उनके सामने चट्टान की तरह खड़ी हो गई. पहले उन्होंने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को मोदी से बेहतर बताया, जिसे मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री ने तुरंत ही नकार दिया. अब पूर्व भाजपा अध्यक्ष नितिन गडकरी ने भी मोदी का कद छोटा करने के लिए खुद का इस्तेमाल होने से मना कर दिया है.
वहीं, कर्नाटक भाजपा ने नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री पद का प्रत्याशी घोषित करने का प्रस्ताव पारित कर साफ कर दिया है कि 7 जून से शुरू होने जा रही भाजपा कार्यकारिणी में मोदी ही छाए रहेंगे.