धनबाद : झारखंड विकास मोर्चा के विधायक डुल्लू महतो ने अपने तीन दर्जन से अधिक समर्थकों के साथ धनबाद के बागोदर थाने की पुलिस पर हमला कर कथित तौर पर अवैध वसूली करने वाले अपने एक साथी को जबरन पुलिस के कब्जे से छुड़ा लिया जिसके बाद उनके खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर उनकी तलाश प्रारंभ कर दी है.
धनबाद के पुलिस अधीक्षक जतिन नरवाल ने पीटीआई भाषा को आज बताया कि झारखंड विकास मोर्चा के क्षेत्रीय विधायक डुल्लू महतो ने अपने लगभग समर्थकों के साथ पुलिस दल पर हमला कर रविवार को राजेश गुप्ता नामक अपने एक आदमी को पुलिस के कब्जे से छुड़ा लिया. पुलिस ने उसे स्थानीय व्यापारियों से अवैध वसूली के आरोप में हिरासत में लिया था.
उन्होंने बताया कि विधायक ने अपने समर्थकों के साथ पुलिस दल के साथ मारपीट की जिसमें एक पुलिसकर्मी घायल हुआ है.
उन्होंने बताया कि इस संबंध में विधायक और उनके समर्थकों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 353 (सरकारी कामकाज में बाधा पहुंचाना) एवं मारपीट की अनेक अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है.