दार्जिलिंग : गोरखा जनमुक्ति मोरचा एवं जीटीए ही नहीं बल्कि हिल्स तृणमूल भी दीदी के स्वागत के लिए भव्य तैयारियां में जुट गयी है. कल राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी दार्जिलिंग दौरे पर आ रही हैं.
मुख्यमंत्री के स्वागत के लिए हिल्स तृणमूल की ओर से राष्ट्रीय राजमार्ग 55 से लेकर रोहिनी रोड आदि स्थानों पर तृणमूल के झंडे, बैनर आदि से स्वागत द्वार बनाया जा रहा है. यह जानकारी तृणमूल कांग्रेस द्वारा मनोनित जीटीए सभासद एवं तृणमूल कार्यकर्ता मिलन डुक्पा ने दी है.
हिल्स कंवेनर राजेन मुखिया के नेतृत्व में तीन जीटीए सभासद व हिल्स तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता उन्हें बागडोगरा हवाई अड्डे पर रिसीव करने पहुंचेंगे. मिलन डुक्पा ने कहा कि दीदी कल शाम चार बजे के आसपास दार्जिलिंग पहुंचेंगी. 15 मई को दीदी के साथ भेटवार्ता की जायेगी. जिसमें जीटीए में हो रहे भ्रष्टाचार एवं घोटाले आदि विषयों पर चर्चा की जायेगी.
इसके अलावा दार्जिलिंग के विकास, शांति,गणतंत्र की स्थापना आदि विषयों पर विशेष बातचीत की जायेगी. दूसरी ओर गोजमुमो के केंद्रीय वरिष्ठ नेता व जीटीए डिप्टी चीफ रमेश आले ने कहा कि मुख्यमंत्री बनर्जी की स्वागत में कोई कमी नहीं रहेगी.
मुख्यमंत्री से हिल्स के विकास के लिए धनराशि, रोजगार का बंदोबस्त, आंदोलन काल के पुलिस केस उठाने आदि विषयों पर चर्चा की जायेगी.