अभिनेत्री चार्लीज थेरॉन को फिल्म ‘मैड मैक्स 4 : फ्यूरी रोड’ के लिए एक बार फिर अपने बाल कटवाने होंगे.खबर है कि अभिनेत्री बाल कटवाने के फरमान से बेहद नाराज हैं.
डेली मिरर की खबर के अनुसार, फिल्म की शूटिंग के बाद अभिनेत्री के बाल अभी बढ़ने शुरु ही हुए थे कि उन्हें एक बार फिर यह खबर मिली कि फिल्म ‘मैड मैक्स 4 : फ्यूरी रोड’ के कुछ दृश्यों की फिर से शूटिंग करने की जरुरत है और इसके लिए उन्हें दोबारा अपने बाल कटवाने होंगे. एक सूत्र ने बताया कि चार्लीज वाकई में बाल नहीं कटवाना चाहती थीं और अब जब उनके बाल बढ़ने शुरु हुए थे तो वे इस बात से बहुत खुश थीं.